पिथौरागढ़। मुनस्यारी पुलिस ने वाहन में अवैध अंग्रेजी शराब ले जा रहे युवक को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया। इसके अलावा धार्मिक/ सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने में जनपद पुलिस ने 34 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की।
थानाध्यक्ष मुनस्यारी मुनव्वर हुसैन के नेतृत्व में मुनस्यारी पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर वाहन संख्या यूके05 सीए- 0584 कैम्पर में 13 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ मनोज सोरागी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना मुनस्यारी में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को भी सीज कर किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा मिशन मर्यादा के तहत धार्मिक/ सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने/ गंदगी करने वाले 34 व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस अधिनियम व कोटपा अधिनियम में कार्यवाही की गयी। शराब बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक मुनव्वर हुसैन थानाध्यक्ष मुनस्यारी, कांस्टेबल संजय चौहान चौकी मदकोट, कांस्टेबल प्रमोद खैर चौकी मदकोट शामिल रहे।