धारचूला। शहीद दिवस के अवसर पर भारत चीन सीमा पर स्थित गर्ब्यांग गांव के वीर शहीद ललित सिंह गर्ब्याल को श्रद्धांजलि दी गयी। आईटीबीपी मिर्थी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शहीद की धर्मपत्नी रूक्मणी देवी तथा आईटीबीपी के सहायक सेनानी मनोज सिंह ह्यांकी ने दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर शहीद को श्रद्धांजलि दी। गांव के वयोबृद्ध ग्रामीणों के साथ शहीद के पुत्र त्रिलोक सिंह व पुत्रवधू बबीता ने पुष्पांजलि अर्पित की। धारचूला स्थित शहीद के स्मारक में सादे समारोह में आयोजित कार्यक्रम में आईटीबीपी की ओर से शहीद की धर्मपत्नी रूक्मणी देवी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। शहीद परिवार ने प्रथमिक विद्यालय गर्ब्यांग के बच्चो को स्टेशनरी वितरित की। सहायक सेनानी ने बताया कि शहीद ललित सिंह बहुत ही मिलनसार व हँसमुख इंसान थे। 10 नवम्बर 2000 को अनंत नाग के वेरीनाग में आतंकवादियों के साथ आमने सामने की मुठभेड़ में ललित सिंह वीरता दिखाते हुए शहीद हो गए थे। गर्ब्य्यांग गांव के सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा गर्ब्याल ने संचालन करते हुए कहा कि शहीद मार्शल आर्ट जुडो के ट्रेनर भी थे और ब्लैक बेल्टधारी थे। मिलनसार स्वभाव के कारण वे क्षेत्र में काफी लोकप्रिय भी थे। ग्रामीणों ने शहीद के नाम से प्रवेश द्वार बनाने की मांग की। इस अवसर पर इंस्पेक्टर उत्तम सिंह गंडी, राकेश नबियाल व अन्य जवानों ने भी श्रद्धांजलि दी। गांव से दीवान गर्ब्याल, बिशन सिंह, नृप सिंह, पुष्कर सिंह, मोती देवी, क्षमा गर्ब्याल, भागेश्वरी देवी, देवकी देवी, कैलाश सिंह, वीरेंद्र सिंह, आशा देवी, दीना देवी सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

