पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ कोतवाली पुलिस ने 5 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। कोतवाल मोहन चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर, तड़ीगांव में 05 व्यक्तियों को हार- जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। जुए के फड़ से एक ताश की गड्डी व 2500/- रु0 नगद बरामद किये गए। सभी को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। किशन, सुनील, राजेन्द्र, आशीष, अजय को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में एसएसआई मंगल सिंह, कांस्टेबल भुवन सिंह, चालक देवेश शाही, होमगार्ड रवि पाण्डे शामिल रहे।