पिथौरागढ़। धारचूला पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ महेश चन्द्र जोशी, क्षेत्राधिकारी धारचूला विनोद कुमार थापा, सीओ ऑपरेशन परवेज अली के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध चलाये गये सघन चैकिंग अभियान के तहत कोतवाली धारचूला में नियुक्त कास्टेबल विनय गिरी व होमगार्ड पूरन सिंह द्वारा यश होटल के पास कस्बा धारचूला में पुष्कर सिंह निवासी तीजम को 14 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली धारचूला में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा धार्मिक/ सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले कुल 42 लोगों के विरूद्ध मिशन मर्यादा के तहत पुलिस अधिनियम व कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की गयी।