पिथौरागढ़। धनतेरस व दीपावली त्यौहार पर बाजारों में अत्यधिक भीड़भाड़ बनी हुई है। त्यौहार को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने बाजार में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ महेश चन्द्र जोशी व पुलिस उपाधीक्षक धारचूला विनोद कुमार थापा के नेतृत्व में जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था हेतु, जगह-जगह पर भारी संख्या में पुलिस बल / फायर ब्रिगेड/ एलआईयू यूनिट आदि तैनात किये गये हैं । अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। प्रतिबंधित क्षेत्रों में दोपहिया वाहन खड़े करने पर चालान या सीज करने की कारवाई की जा रही है। पुलिस ने लोगों से कहा है कि शान्तिपूर्वक निर्भय होकर अपने परिवार के साथ त्यौहार का आनन्द लें । किसी भी प्रकार की समस्या होने पर 112 डायल करें ।