पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन सम्बद्ध क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के तत्वाधान मे स्कूल अंडर-19 क्रिकेट ट्रॉफी का आज फाइनल मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम पिथौरागढ़ की टर्फ विकेट में आज दिनांक 22 अक्टूबर 22 को सम्पन्न हुआ, इस प्रतियोगिता मे 6 स्कूल्स/एकेडमी ने प्रतिभाग किया। जिसमें वीरशिवा स्कूल, निखिलेश्वर स्कूल ,स्प्रिंग डैल पब्लिक स्कूल, सोर वैली पब्लिक स्कूल, विवेकानंद इंटर कालेज,द एथलीट्स होम क्रिकेट एकेडमी स्कूल्स ने प्रतिभाग किया ,आज फाइनल मैच निखिलेश्वर स्कूल एवं द एथलीट्स होम क्रिकेट एकेडमी के मध्य प्रातः10 बजे से खेला गया, टॉस द एथलीट्स होम क्रिकेट एकेडमी ने जीता पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 121रन बनाये जिसमे तरुण महर ने 33 रन बनाये, कुलदीप ने 21 रन बनाये। निखिलेश्वर स्कूल के चन्द्र मोहन ने 3, साहिल रावत ने 1, सुमित ने 2 विकेट लिये। जबाब मे निखिलेश्वर स्कूल के शाहिल ने 39 विवेक भटट ने 34 रन बनाये। द एथलीट्स होम एकेडमी की ओर से शुभम भंडारी ने 3 विकेट लिये। विकेट लिये। आज फाइनल मैच के मुख्य अतिथि श्री डॉक्टर लोकेश जोशी, (ट्रस्टी )मुक्ति फॉउंडेशन दिल्ली, श्री दिवान सिंह (राज्य समन्वयक), श्री भूपाल सिंह चुफाल उपाध्यक्ष पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन खिलाड़ियों से परिचय लिया। एवं खेल भावना से खेलने को कहा। विजेता एवं उपविजेता को आर्कषक ट्रॉफी एवं पुरुस्कार दिए।आज के मैच के अम्पायर वरिष्ठ खिलाड़ी दिनेश चन्द्र जोशी, एवं मनोज कुमार थे। इस फाइनल अवसर पर पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश जोशी ,सचिव उमेश चंद्र जोशी, उपाध्यक्ष भूपाल सिंह चुफाल, कोषाध्यक्ष दिनेश भटट, राजेन्द्र सिंह गुररौ ,पारस मंडेला, आदि उपस्थित थे।