सैयद मुश्ताक अली क्रिकेट टूर्नामेंट मे उत्तराखंड टीम के जनपद पिथौरागढ़ हिमांशु बिष्ट ने शानदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलायी। उन्होंने मिजोरम राज्य की टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर 4 विकेट अपने नाम किये।
कनालीछीना डुंगरी निवासी हिमांशु बतौर लेग स्पिनर टीम मै खेल रहे है । हिमांशु मध्य क्रम में अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते है । हिमांशु के इस शानदार प्रदर्शन से जिले में खुशी की लहर है। । हिमांशु इसका श्रेय अपनी कड़ी मेहनत व माता पिता के आशीर्वाद एवं आगे बढ़ाने वालों को देते है। पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव उमेश चन्द्र जोशी ने बताया कि उत्तराखण्ड टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। श्री जोशी ने बताया कि विगत वर्ष हिमांशु विजय हजारे बोर्ड ट्रॉफी एवं रणजी ट्रॉफी में भी उत्तराखण्ड टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके है। हिमांशु के आगे के मैचों के लिये भी पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन ने उनसे शानदार प्रदर्शन की कामना की एवं एसोसिएशन के लिये ये गौरव का पल है । पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश जोशी, उपाध्यक्ष भूपाल सिंह चुफाल, कोषाध्यक्ष दिनेश भटट, , युवा क्रिकेटर आयूष जोशी, कैलाश चंद, हरीश जोशी, नवीन पुनेठा, अभय जोशी, रवि डसीला,दिनेश चंद्र जोशी, महेन्द्र सिंह बिष्ट हेमा मेहता, प्रकाश दिगारी,राजिंदर गुरौ, कैलाश कोरंगा अंशुल डांगी, राजेश रावत, धरम बिष्ट, एवं ज़िला ओलंपिक संघ ने उनके टीम उत्तराखण्ड में उनके चयन पर खुशी जाहिर की है एवं हिमांशु के उज्जवल भविष्य की कामना की है।