पिथौरागढ़। मजदूर का सत्यापन नहीं करने पर पुलिस ने एक कारपेंटर की दुकान के मालिक का 10 हजार रुपये का चालान कर दिया।आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पुलिस द्वारा पूरे जिले में सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है। इसके तहत सभी बाहरी व्यक्तियों, मजदूरों, किराएदारों का सत्यापन किया जाना जरूरी है। पुलिस की चेतावनी के बावजूद कई बाहरी व्यक्तियों और मजदूरों का सत्यापन नहीं किया जा रहा है। थानाध्यक्ष जाजरदेवल हरीश पुरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान पंडा कस्बे में एक कारपेंटर की दुकान में काम कर रहे मजदूर का सत्यापन नहीं पाया गया। इस पर पुलिस ने कारपेंटर की दुकान के मालिक महीनुद्दीन का धारा- 83 पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 10हजार रुपये का चालान किया गया। पुलिस ने सत्यापन नहीं कराने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करने की चेतावनी दी है।