पिथौरागढ़। एक व्यक्ति ने शराब के नशे में 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को झूठी सूचना देे दी। इससे पुलिस परेशान रही। पुलिस ने झूठी काल करने वाले व्यक्ति का पांच हजार रुपये का चालान कर दिया।शनिवार की रात कासनी निवासी कमल भारती ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर- 112 पर कॉल कर बताया कि कासनी में दुकानदार ओवर रेट में सामान बेच रहे हैं और अवैध सामग्रियां बेची जा रही हैं। सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए हाइवे पेट्रोल से हेड कांस्टेबल भुवन सिंह और होम गार्ड रवि पाण्डे कॉलर द्वारा बताई गई लोकेशन पर गए तो वहां पर कोई भी दुकान खुली नहीं थी। शिकायतकर्ता को फोन करने पर वह अलग- अलग लोकेशन बताकर पुलिस को इधर-उधर घुमाता रहा। बाद में उसने पुलिस का फोन ही रिसीव नहीं किया। रविवार को जब शिकायतकर्ता से संपर्क किया गया तो उसने बताया कि रात में शराब के नशे में उसने कॉल कर दी थी। पुलिस को गुमराह करने पर उप निरीक्षक मंगल सिंह ने झूठी काल करने वाले कमल भारती का 83 पुलिस अधिनियम के तहत पांच हजार रुपये का चालान किया। साथ ही उसे भविष्य में इस तरह का कृत्य न करने की सख्त हिदायत दी गई। पुलिस का कहना है कि यह नंबर आम लोगों की मदद के लिए जारी किया गया है। पुलिस ने लोगों से 112 हेल्प लाइन नंबर का दुरुपयोग न करने की अपील की है।

