पिथौरागढ़। शराब पीकर वाहन चलाने पर पुलिस ने 10 वाहन चालकों को गिरफ्तार कर वाहन सीज किए। सभी वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा शांति व्यवस्था भंग करने पर कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने चार लोगों को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया।पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ मोहन चंद्र पाण्डे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने में तीन वाहन चालक योगेंद्र सिंह, भूपेश चंद्र, सुनील दत्त को गिरफ्तार कर उनके वाहनों को सीज किया। इसके अलावा शांति व्यवस्था भंग करने पर चार लोगों को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष जाजरदेवल हरीश पुरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाहन चालक अमित, हिमांशु, चंद्रप्रताप को गिरफ्तार कर उनके वाहनों को सीज किया। थानाध्यक्ष कनालीछीना जावेद हसन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शराब पीकर वाहन चलाने में वाहन चालक देवराज सिंह को जबकि थानाध्यक्ष बेरीनाग हेम तिवारी के नेतृत्व में पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने में वाहन चालक हरपाल सिंह और हिमांशु को गिरफ्तार कर वाहनों को सीज किया। थानाध्यक्ष गंगोलीहाट मदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने में वाहन चालक राजन सिंह को गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया। पुलिस का कहना है कि शराब के नशे में वाहन चलाते पकड़े गए सभी वाहन चालकों के डीएल निलंबन की कार्यवाही की जा रही है।