दीपावली के दिन धन की अधिष्ठात्री देवी मां महालक्ष्मी की पूजा की जाती है। शास्त्रों में पूजा के लिए शुभ मुहूर्त और विधि विधान के महत्व को बताया गया है। महालक्ष्मी की कृपा पाने के लिए भी इन बातों का ध्यान रखना आवश्यक है। यह कहना है आचार्य डॉ. रमेश चन्द्र कांडपाल का। उनके अनुसार 24 अक्तूबर को होने वाली श्रीमहालक्ष्मी पूजा के शुभ मुहूर्त इस प्रकार हैं।
प्रदोष काल व वृषभकाल पूजा मुहूर्त -सायं 05:30 से रात्रि 08:45 बजे तक । महानिशाकालपूजा मुहूर्त:-रात्रि 09:32 से रात्रि 12:23 बजे तक । सिंहकाल पूजा मुहूर्त -रात्रि 01:20 से 03:39 तक ।