पिथौरागढ़। शराब पीकर वाहन चलाने पर थाना थल व थाना डीडीहाट पुलिस ने कुल 02 वाहन चालकों को गिरफ्तार कर वाहन सीज किये।

त्यौहारों के दृष्टिगत किसी भी प्रकार की अप्रिय घटनाओं को रोकने व सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से शराब पीकर वाहन चलाने व शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। थानाध्यक्ष थल हीरा सिंह डांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दीपक कार्की को तथा प्रभारी निरीक्षक डीडीहाट हिमांशु पन्त के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा धीरज सिंह को शराब पीकर वाहन चलाने में गिरफ्तार कर दोनों वाहनों को सीज किया गया । उक्त वाहन चालकों के डीएल निलम्बन की कार्यवाही की जा रही है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।