पिथौरागढ़। ब्रह्माकुमारीज राजयोग केंद्र चिम्स्यानौला में दीपोत्सव उमंग उत्साह के साथ मनाया गया। दीप प्रज्वलन के उपरांत संस्था की बालिकाओं बीके रिया ,बीके पायल, बीके दिया द्वारा विभिन्न नृत्य प्रस्तुत किए गए।

केंद्र की संचालिका बीके डा. उमा पाठक ने दीपावली से जुड़ी पौराणिक गाथाओं में छिपे रहस्य व ज्ञान से अवगत कराया , साथ ही वर्तमान परिस्थिति में मानसिक शक्ति को बढ़ाने के प्रयास में बाहरी स्वच्छता के साथ – साथ मन, बुद्धि की स्वच्छता पर विशेष बल देने को कहा । परम ज्योति परमात्मा से आत्म ज्योति जला कर ज्ञान प्रकाश फैलाते हुए समाज में सकारात्मकता लाने का भी आह्वान किया गया ।
बीके. डा.भागीरथी गर्बयाल ने दिवाली से जुड़े ज्ञान बिंदुओं पर प्रकाश डाला। बीके.यामिनी ओझा ने सुंदर गीत की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। महिलाओं ने रंगोली और दीपमाला जला कर धूमधाम से पर्व मनाया।
कार्यक्रम में बीके गोबिंदी खड़ायत, बीके नंदा एरी, बीके.जानकी पंत , बीके गीता बिष्ट, बीके.उमा पांडे,बीके जीवंती खाती, बीके कमला खोलिया, बीके कमला वर्मा, बीके सरस्वती वर्मा,बीके कौशल्या गोबाड़ी, बीके नंदा बिष्ट,बीके कमला मखौलिया,बीके विजया जोशी, बीके अंजू बिष्ट, बीके तनुजा मिश्रा, बीके रेवती जोशी, बीके गंगा जोशी, बीके शीला जोशी, आदि दर्जनों महिलाए उपस्थित रहीं ।