पिथौरागढ़। पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में दीपावली के पर्व पर पिथौरागढ़ क्षेत्र की पूर्व विधायक श्रीमती चंद्रा प्रकाश पंत द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए कुमाऊँ मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शामिल जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोमल मेहता ने कहा कि दिनेश गुरुरानी द्वारा पिथौरागढ़ ही नहीं अपितु पूरे उत्तराखंड में पर्यावरण संरक्षण के लिए जो मुहिम चलाई जा रही है वह सराहनीय है।
श्रीमती चंद्रा पंत ने कहा कि दिनेश गुरुरानी द्वारा पिथौरागढ़ को हरा-भरा करने की व विशेष समारोह व विशिष्ट व्यक्तियों से पौधे लगाकर वाटिका बनानी हो या प्रशिक्षण के माध्यम से छात्र छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए जोड़ना है यह सराहनीय है। ज्ञातव्य रहे कि दिनेश गुरु रानी को मुख्यमंत्री द्वारा गोलकीपर अवॉर्ड व हिमालय मित्र सम्मान से पूर्व में सम्मानित किया जा चुका है।
कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपू महर, सौरव पंत, नीरज, सौरभ खोलिया, दीपक बिष्ट नरेंद्र थापा, हर सिंह सहित निगम कर्मी उपस्थित रहे।