पिथौरागढ़। शराब पीकर वाहन चलाने तथा सरेआम उत्पात मचाकर शान्ति व्यवस्था भंग करने पर चार लोगों को गिरफ्तार कर वाहन सीज किए गए।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, क्षेत्राधिकारी धारचूला एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटनाओं को रोकने व सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से शराब पीकर वाहन चलाने व शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है । जिस क्रम में थाना कनालीछीना द्वारा 01, थाना धारचूला पुलिस द्वारा 01 (कुल 02) वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन चलाने में गिरफ्तार कर वाहनों को सीज किया गया । इसी क्रम में शराब पीकर उत्पात मचाकर शान्ति व्यवस्था भंग करने में थाना गंगोलीहाट द्वारा 01, थाना जाजरदेवल द्वारा 01 (कुल 02) व्यक्तियों को धारा 151 CRPC के तहत गिरफ्तार किया गया।