धारचूला (पिथौरागढ़)। 24 अक्टूबर सोमवार को आइटीबीपी के 61 वें स्थापना दिवस पर दारमा घाटी और व्यास घाटी के विभिन्न चौकियों में अधिकारियों और जवानों ने भारत माता की जयकारों के साथ राष्ट्रीय तिरंगा को फहराते हुए सलामी दी साथ ही एक दूसरे को मिष्ठान वितरण करते हुए स्थापना दिवस के साथ दीवाली की शुभकामनाएं भी दी। 36 वी वाहिनी लोहाघाट के कमांडेंट बंसत नोगल ने दारमा घाटी की विभिन्न चौकियों के अधिकारियों और जवानों को स्थापना दिवस और दीवाली की शुभकामनाएं दी।
उनके निर्देश चौकी गोठी में सहायक सेनानी सुखराज सिंह, व दारमा घाटी के चीन सीमा पर 11000 फुट की चौकी ढाकर में एसी जय प्रकाश ने जवानों के साथ ध्वज फहराया और विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं। इस दौरान इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र, एएसआई शैतान सिंह,संतोष सिंह बोनाल, और भवान सिंह नबियाल आदि मौजूद रहे।
उधर व्यास घाटी के चीन सीमा में आईटीबीपी के मिर्थी सातवी वाहिनी के कमांडेंट परमिंदर सिंह ने ज्योलीकांग(14500फुट), कुटी (12303फुट), गुंजी (10500फुट), कालापानी(14000फुट), नाभिढांग (17000फुट), गर्ब्यांग (10000फुट) आदि विभिन्न चौकियों के अधिकारियों और जवानों ने स्थापना दिवस और दीवाली की शुभकामनाएं दी। अधिकारियों और जवानों ने भारत माता के जयकारों के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी साथ ही एक दूसरे को शुभकामनाएं दी।