पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के बीसाबजेड क्षेत्र के सुपोखरा गांव में मंगलवार को एक 15 वर्षीय किशोर की विद्युत लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार नवीं कक्षा का छात्र आदित्य घर के नजदीक ही खेल रहा था इसी दौरान नजदीक से गुजर रही विद्युत लाइन की चपेट में आ गया। करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से परिजन गहरे सदमे में हैं। हालांकि इस दर्दनाक हादसे की सूचना ऊर्जा निगम, पुलिस या राजस्व पुलिस को नहीं है।