पिथौरागढ़। थाना कनालीछीना, थाना जाजरदेवल, एसओजी टीम और गंगोलीहाट थाना पुलिस ने 20 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों के पास से लगभग 95 हजार रुपये की धनराशि जब्त की गई।
थानाध्यक्ष जाजरदेवल हरीश पुरी और एसओजी प्रभारी शंकर सिंह के नेतृत्व में थाना जाजरदेवल पुलिस और एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत जीबी में एक जनरल स्टोर से दीपक चंद, मनोज, कमलेश, गौरव चंद , संजीव कुमार को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 2875 रुपये बरामद किए गए। थानाध्यक्ष कनालीछीना जावेद हसन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर सूचना पर ग्राम पंचायत सिरोली से कमलेश, प्रवीण सिंह, दीपक सिंह, देवेंद्र सिंह, विजय सिंह, शमशेर सिंह, भूपेंद्र सिंह, मनोज दिगारी को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। उनके पास से 77000 रुपये बरामद किए गए। सभी के खिलाफ धारा- 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। टीम में एसओजी प्रभारी शंकर सिंह, कांस्टेबल नंदन सिंह, दशरथ राणा, गोविंद सिंह, ध्रुव सिंह, अशोक बुदियाल, कनालीछीना पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल जगत सिंह रौंकली, मनोज देवलाल, रविंद्र खोलिया, हेमराज सिंह, चालक धीरेंद्र वल्दिया शामिल रहे। गंगोलीहाट थाना पुलिस ने जुआ खेल रहे छह लोगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए भगवान सिंह, कुशल सिंह, रूप सिंह, हयात सिंह,हरीश सिंह, निवास चंद्र को गिरफ्तार किया। सभी के खिलाफ धारा 13 जुआ अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर दिया है। उनके पास से 15900रुपये बरामद किए गए हैं। पुलिस टीम में एसओ मदन सिंह बिष्ट, कांस्टेबल देश दीपक, संजीव कुमार पंत, राहुल रावत, कांस्टेबल नरेंद्र सिंह शामिल थे।