पिथौरागढ़। बुलट मोटरसाइकिल में डबल साइलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण करने पर पुलिस ने मोटर साइकिल सीज कर दी।
प्रभारी निरीक्षक यातायात प्रताप सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान महिपाल सिंह की बुलेट मोटर साइकिल में डबल रेट्रोसाईलेंसर लगाया गया मिला। जिससे अत्यधिक तेज आवाज निकल रही थी। प्रभारी निरीक्षक यातायात ने मोटर वाहन में नियम विरूद्ध परिवर्तन करने और ध्वनि प्रदूषण करने पर वाहन को सीज कर दिया। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह का कहना है कि डबल साइलेंसर या मोडीफाइड साइलेंसर लगाने वालों के वाहन सीज किए जाएंगे। बार-बार यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के डीएल निरस्त किए जाएंगे।