पिथौरागढ़ 21 नवंबर। समाजवादी पार्टी के चंपावत जिला अध्यक्ष ललित मोहन भट्ट ने कहा कि सपा उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनावों से पूर्व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पूरे उत्तराखंड का दौरा करेंगे और हर जिले में जाएंगे। रविवार को पिथौरागढ़ के सिनेमा लाइन में सपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में सपा के पिथौरागढ़ जिलाध्यक्ष रमेश सिंह बिष्ट ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने उत्तराखंड में विकास के नाम पर जनता को ठगा है। बेरोजगारी की समस्या से शिक्षित युवा वर्ग परेशान है। महंगाई आसमान छू रही है। इस कारण आम लोगों के लिए घर चलाना मुश्किल हो रहा है। इसके बावजूद मौजूदा सरकार ने महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए कोई कदम नहीं उठाए हैं। इसका जवाब आने वाले समय में जनता देगी। उन्होंने कहा कि सपा ही उत्तराखंड में एकमात्र विकल्प है। बैठक में दीपक गिरी, प्रवीण कुमार, दिनेश सिंह, अजय सिंह, प्रताप कुमार, भीम सिंह, दीपक भट्ट, प्रताप, अमित, अनुज, नेम सिंह, मनोज कुमार आदि पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।