पिथौरागढ़। थाना जाजरदेवल पुलिस ने जुआ खेलते हुए 06 लोगों को गिरफ्तार कर 69000/-रूपये बरामद किये। इसके अलावा जनपद पुलिस ने मिशन मर्यादा के तहत, सार्वजनिक/धार्मिक स्थल पर शराब पीकर उत्पात करते 56 लोगों के विरूद्ध की कार्यवाही की।पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ महेश चन्द्र जोशी, पुलिस उपाधीक्षक धारचूला विनोद कुमार थापा, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन परवेज अली के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष जाजरदेवल हरीश पुरी, उ0नि0 मीनाक्षी रौतेला, का0 नन्दन सिंह, का0 दशरथ राणा ने मुखबिर की सूचना पर ओड़माथा में जुआ खेलते 06 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना जाजरदेवल में धारा- 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया। फड़ से 01 ताश की गड्डी व 69000/- रु0 नगद बरामद किये गए। जुआ/सट्टा खेलने वालों के विरूद्ध पिथौरागढ़ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत मिशन मर्यादा के तहत चैकिंग के दौरान सार्वजनिक/ धार्मिक स्थलों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वाले कुल 56 लोगों के विरूद्ध पुलिस अधिनियम व कोटपा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।