पिथौरागढ़। लड़ाई- झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने पर थाना गंगोलीहाट व थाना जौलजीबी पुलिस ने कुल 05 व्यक्तियों को धारा- 151सीआरपीसी के अन्तर्गत गिरफ्तार किया।
थानाध्यक्ष गंगोलीहाट मदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान तीन लोग क्रमशः राजन राम, इन्दर राम निवासी गेरूवा, प्रेम प्रसाद निवासी चतुरापानी और प्रभारी निरीक्षक थाना जौलजीबी प्रकाश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दो लोगों धर्म सिंह निवासी बरम, मोहन राम निवासी बरम द्वारा लड़ाई झगड़ा, गाली गलौच कर मरने मारने पर उतारू होकर शान्ति व्यवस्था भंग करने पर उपरोक्त सभी लोगों को धारा 151 सी0आर0पी0सी0 के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया।