बागेश्वर। दीपावली के दिन युवाओं से हुई मारपीट मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन नाबालिगों को पकड़ा है। मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि दो नामजद आरोपियों की तलाश जारी है। पकड़े गए आरोपी दो अलग अलग मारपीट के मामलों में शामिल थे।विगत सोमवार को दुग बाजार में अराजक तत्वों के एक ग्रुप ने दोपहिया पर सवार होकर आ रहे दो युवाओं पर धारदार ह‌थियार से हमला कर दिया था। पीड़ित की ‌तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। बुधवार को चार युवकों को गिरफ्तार किया गया था। बृहस्पतिवार को भी पुलिस ने तीन नाबालिगों को पकड़ा है। कोतवाल केएस नेगी ने बताया कि दो अन्य की तलाश चल रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार ‌कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि दो नाबालिगों ने एक बेकरी संचालक से भी मारपीट की थी।