पिथौरागढ़। गुरुवार को जिला मुख्यालय के नैनीसैनी के नैनी गांव में मां नैनावती देवी मंदिर में भव्य मेले का आयोजन हुआ। मां नैनावती के दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।

मेले में बड़ी संख्या में लोग मां नैनावती के दर्शनों के लिए पहुंचे। ढोल-नगाड़ों के साथ भूमिया देवता मंदिर से मां नैनावती का डोला  उठा। मां नैनावती के जयकारों के साथ डोले को मंदिर में लाया गया। इस दौरान मां के जयकारों से पूरा परिसर गुंजायमान हो उठा। श्रद्धालुओं ने मां नैनावती देवी सहित देव डांगरों का आशीर्वाद लिया। मेले में आस-पास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। नैनावती मंदिर में प्रत्येक वर्ष भैया दूज के अवसर पर मेले का आयोजन होता है। मेले में दुकानें भी लगती हैं। इस वर्ष भी मेला परिसर में दुकानें सजी थी। मंदिर में पूजा अर्चना के बाद दुकानों से लोगों ने खरीदारी की।