पिथौरागढ़। राष्ट्रीय खिलाड़ी कोच एवं बजरंग दल की सदस्य कविता खड़ायत ने शनिवार को पिथौरागढ़ जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में एक जरूरतमंद महिला का जीवन बचाने के लिए रक्तदान किया। ब्लड बैंक में रक्त की कमी ना हो और रक्त के अभाव में किसी की जान न चली जाए इसको लेकर जिले के युवा एवं सामाजिक कार्यकर्ता स्वेच्छा से रक्तदान करने के लिए पहुंच रहे हैं। बजरंग दल के सुरक्षा प्रमुख सोनम पांडे ने बताया कि शनिवार को बजरंग दल की सदस्य एवं राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी कविता खड़ायत ने रक्तदान कर एक जरूरतमंद महिला की जान बचाई। उन्होंने बताया कि बजरंग दल से जुड़े प्रत्येक सदस्य हर 3 महीने में रक्तदान करते हैं। साथ ही अन्य लोगों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। सोनम पांडे ने बताया कि जागरूकता अभियान से प्रेरित होकर अब तक सैकड़ों युवा स्वेच्छा से रक्तदान कर चुके हैं।