पिथौरागढ़। एसओजी एवं कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा धारी-धमौड़ से आगे लोहाघाट रोड पर चैकिंग के दौरान पिथौरागढ़ की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही बिना नम्बर प्लेट की मोटर साइकिल को रोककर वाहन चालक से नाम –पता पूछने पर उसने अपना नाम हिमांशु सिंह धामी बताया। पुलिस टीम द्वारा वाहन की तलाशी ली गई तो बाइक के हैण्डल में लटकाये थैले के अन्दर से चरस बरामद हुई। बरामद चरस को इलेक्ट्रानिक तराजू में तोलने पर इसका वजन 692 ग्राम निकला। उससे पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह पिथौरागढ़ में जोमेटो कम्पनी में डिलीवरी ब्यॉय का काम करता है। यह चरस बिनकोट क्षेत्र में कई लोगों से थोड़ा-थोड़ा करके खरीद कर इकट्ठा किया था और इसे लोहाघाट क्षेत्र में बेचने के लिए जा रहा था। पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 8/20/60 एनडीपीएस act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा मोटर साइकिल को भी सीज किया गया। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। चरस बरामद करने वाली टीम में पुलिस उपाधीक्षक ऑप्स, परवेज अली, उ0नि0 शंकर सिंह प्रभारी एस0ओ0जी0, उ0नि0 प्रवीण सिंह कोतवाली पिथौरागढ़ आदि पुलिस कर्मी शामिल थे। दो दिन के भीतर चरस तस्करी का यह दूसरा मामला है। शुक्रवार को भी पुलिस ने धारचूला तहसील क्षेत्र निवासी एक महिला को चरस के साथ गिरफ्तार किया था।