पिथौरागढ़। जनपद पुलिस द्वारा धार्मिक स्थलों/पर्यटन स्थलों तथा सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी करने, मादक पदार्थों का सेवन कर हुड़दंग मचाने वाले कुल- 43 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम व कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की गयी ।इसके अतिरिक्त थानाध्यक्ष गंगोलीहाट, मदन सिंह बिष्ट द्वारा चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति, हीरा सिंह निवासी गंगोलीहाट को एवं उ0नि0 भुवन चन्द्र, कोतवाली धारचूला द्वारा कमलेश लोहार निवासी- रोत्यूड़ा थाना गोगुले जिला दारचुला नेपाल, को शराब को नशे में लड़ाई-झगड़ा करने व शांति व्यवस्था भंग करने के जुर्म में धारा- 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया।