पिथौरागढ़। शनिवार को झूलाघाट पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के सामने स्थित लाटेस्वर मंदिर से एक अज्ञात ब्यक्ति ने काली नदी मे कूद मार दी। स्थानीय लोगों का कहना है की अज्ञात आदमी शराब के नशे में था और उसने तेजी से दौड़कर दौड़ते हुए गया जब तक लोग कुछ समझ पाते उसने काली नदी में कूद मार दी। झुलाघाट थाना पुलिस का कहना है कि काली नदी मे कूद मारने वाला ब्यक्ति कहाँ का है यह पता नहीं चल पाया है। नदी में कूद मारने वाले ब्यक्ति के नेपाल के बैतडी जिले के देहिमांडू निवासी होने की चर्चा है। पुलिस द्वारा कूद मारने वाले ब्यक्ति की नदी के किनारे खोज की जा रही है