पिथौरागढ़। गंगोलीहाट पुलिस ने टैंट हाउस में जुआ खेल रहे आठ लोगों को गिरफ्तार कर 45,340रुपये बरामद किए गए।

रविवार को गंगोलीहाट की पनार चौकी प्रभारी उप निरीक्षक प्रकाश चंद्र पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी के दौरान ग्राम चौनाला में कृष्ण सिंह के टेंट हाउस के भीतर से आठ व्यक्तियों को हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। इस मामले में हीरा सिंह, कृष्ण सिंह, बलवीर सिंह, जितेंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, मदन सिंह, उमेद सिंह, गोविंद सिंह के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। जुए के फड़ की तलाशी के दौरान एक ताश की गड्डी और 45,340 रुपये नगद बरामद किए गए। जुआरियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी प्रकाश चंद्र पाण्डेय, कांस्टेबल देश दीपक, राहुल रावत, राजेंद्र चंद, आनंद प्रसाद शामिल रहे।