पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ कोतवाली के उप निरीक्षक प्रदीप कुमार ने चेकिंग के दौरान पिथौरागढ़ के लिंठ्यूड़ा निवासी ताहीद अंसारी, शब्बू अंसारी को जबकि धारचूला कोतवाली के ‌प्रभारी निरीक्षक कुंवर ‌सिंह रावत ने लास्कू नेपाल निवासी मोहन राम को लड़ाई-झगड़ा कर मरने मारने पर उतारू होकर शांति व्यवस्था भंग करने के जुर्म में धारा- 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार जनपद पुलिस मिशन मर्यादा अभियान के तहत धार्मिक, पर्यटन स्थलों तथा सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी करने मादक पदार्थों का सेवन कर हुड़दंग मचाने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है। इन तमाम मामलों में रविवार को जिले भर में 44 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम और कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत चालान की कार्रवाई की गई।