पिथौरागढ़। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक का 11वां स्थापना दिवस 286 शाखाओं में धूमधाम से मनाया गया। पिथौरागढ़ और चंपावत जिलों की सभी 38 शाखाओं में भी हर्षोल्लास से मनाया गया। पिथौरागढ़ में बैंक के अध्यक्ष हरी हर पटनायक ने उत्तराखंड सारथी एप का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बैंक की ओर से एक मोबाइल नंबर 7088819197 भी जारी किया गया।अधिकारियों ने बताया कि इस नंबर में यूजीवी का ह्वाटसएप बिजनेस अकाउंट बनाया गया है। इसके माध्यम से कोई भी ग्राहक या आवेदक ऋण के लिए ह्वाटसएप के माध्यम से ऋण के लिए आवेदन कर सकता है। स्थापना दिवस पर पिथौरागढ़ क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक शर्मा और स्टाफ ने गरीब बच्चों के सहायतार्थ घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी पिथौरागढ़ में असहाय बच्चों को कंबल वितरण किए। संस्था के संस्थापक अजय ओली और बच्चों को भविष्य में भी असहाय बच्चों के कल्याण के लिए बैंक की ओर से मदद करने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय पिथौरागढ़ से फल राम दुग्ताल, मनोज कुमार सिंह, विजय सिंह भण्डारी, दीपेश सिंह बोहरा सहित सभी कर्मी मौजूद रहे।