पिथौरागढ़। इग्यारह देवी में रामलीला मंचन जारी है। सोमवार की रात रामलीला में केकई मंथरा और दशरथ कैकई संवाद प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहा।

पिथौरागढ़- इग्यारदेवी में 16 सालों के बाद आयोजित हो रही रामलीला में चौथे दिन राम बारात, मंथरा कैकयी संवाद के अलावा कैकई के कोप भवन में जाने सहित अनेक दृश्यों का मंचन किया गया।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोमल मेहता बतौर मुख्य अतिथि, सदस्य जिला पंचायत प्रदीप गिरी वरिष्ठ अतिथि, बलवीर रावल, मोहन सिंह मेहता, आशुतोष भट्ट, यशवन्त महर,संजय मेहता, प्रकाश रावल, भरत कार्की की उपस्थिति रही।
गौरतलब है कि इग्यारदेवी रामलीला का आयोजन साल 1975 में स्थानीय शिक्षक बसन्त बल्लभ भट्ट के प्रयासों से शुरू हुआ था। स्थानीय लोगों के सहयोग से शुरू होकर 1990 तक चली, फिर साल 2006 में एक साल फिर रामलीला का आयोजन हुआ। कतिपय कारणों से फिर रामलीला का आयोजन नही हो पाया। आज 16 सालों बाद एक बार इग्यारदेवी मे रामलीला का आयोजन किया गया है।