पिथौरागढ़/धारचूला। मंगलवार को पिथौरागढ़ के कनालीछीना, सतगढ़, भौंतड़ी और मड़मानले सहित नाचनी, तेजम तहसील क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि से फलों और सब्जियों को व्यापक नुकसान हुआ है। धारचूला की दारमा घाटी के उच्च हिमालयी गांवों में मंगलवार को दोपहर बाद अचानक बर्फबारी हुई है। दातू निवासी मनोज दताल ने बताया कि मंगलवार को अचानक बहुत अधिक बर्फबारी होने लगी है।जिसके कारण ठंड भी काफी बढ़ गयी है।दान्तु प्रधान जमन सिंह दताल ने बताया कि 6 नवम्बर से गाँव वाले निचली घाटी में आना शुरू करेंगे। उधर व्यास घाटी में मंगलवार को बारिश हो रही है। गुंजी की सरपंच लक्ष्मी गुंज्याल ने बताया कि मंगलवार को बारिश होने से ठंड काफी बढ़ चुकी है। ऐसे ही बारिश होने से रात को बर्फबारी की उम्मीद है। बर्फ गिरने से तापमान भी माइनस में पहुँच गया है। मुनस्यारी की ऊंची चोटियों और धारचूला की व्यास घाटी में भी हिमपात हुआ है।