पिथौरागढ़। उच्च न्यायालय के निर्देश पर चलाए गए स्वच्छता अभियान में पिथौरागढ़ के स्टेफर्ड पब्लिक स्कूल को जिले में पहला स्थान मिला है। इस स्वच्छता अभियान में डॉन बास्को स्कूल को द्वितीय और ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल को तृतीय स्थान मिला है।
स्टेफर्ड स्कूल की प्रधानाचार्य कल्पना देवलाल ने बताया कि एक अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक प्रत्येक दिन प्लास्टिक और कूड़ा करकट एकत्र करने के बाद स्वच्छता अभियान पर प्रतियोगिताएं कराई गईं थीं। इसके अलावा प्रतियोगिता और स्वच्छता को लेकर किए गए कार्यों की फोटोग्राफ्स जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पिथौरागढ़ को उपलब्ध कराई गई थी। जिसके आधार पर विद्यालय को यह पुरस्कार मिला। उच्च न्यायालय नैनीताल के निर्देश पर आयोजित प्रतियोगिता में विद्यालय को पहला स्थान मिलने से शिक्षकों, अभिभावकों और बच्चों में खुशी की लहर है। स्टेफर्ड स्कूल के चेयरमैन राकेश देवलाल ने बताया कि विद्यालय में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को लेकर विशेष ध्यान रखा जाता है।