हल्द्वानी। व्यापारी पर फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले एक बदमाश को नैनीताल और उधम सिंह नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली भी लगी है जिसका इलाज चल रहा है। डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि हल्द्वानी के कुमाऊं ज्वेलर्स के मालिक के बेटे राजीव वर्मा पर फायरिंग करने वाले बदमाशों के उधम सिंह नगर के किच्छा बारा क्षेत्र में छुपे होने की सूचना मिली। सूचना के बाद नैनीताल पुलिस, एसओजी और उधम सिंह नगर पुलिस की टीम ने बदमाशों को एक ढाबे में घेर लिया। इस दौरान बदमाश गन्ने के खेत में जा छुपे। गुरुवार देर शाम बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध तमंचे भी बरामद किए हैं। घायल बदमाश को सितारगंज के अस्पताल में पुलिस कस्टडी में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस अभी सर्च अभियान चला रही है। बदमाश की पहचान 26 वर्षीय गुरदीप सिंह निवासी बेरिया दौलत बाजपुर के रूप में हुई है। जबकि दूसरे बदमाश के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी मनोज अधिकारी पुलिस की इस कार्रवाई में मौका पाकर भाग निकला।पुलिस ने बदमाशों के पास से एक बाइक भी बरामद की है। बदमाशों की घेराबंदी की सूचना पर एसएसपी डाॅ. मंजूनाथ टीसी के साथ ही डीआईजी कुमाऊं डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने भी मौके पर पहुंचकर पूरी कार्रवाई की जानकारी हासिल की।