बागेश्वर। गोगिना में एक युवक पर गुलदार ने घात लगाकर हमला कर दिया। युवक ने किसी तरह भागकर जान बचाई। परिजन उसे जिला अस्पताल लाए। जहां इलाज के बाद डाक्टरों ने उसे छुट्टी दे दी है।

गोगिना निवासी 21 वर्षीय तारा सिंह पुत्र धन सिंह घर के बाहर आंगन में टहल रहा था। वहां पहले से घात लगाकर बैठे गुलदार ने उस पर हमला बोल दिया। तारा ने घर के भीतर दौड़ लगा दी। जिससे उसकी जान बच गई। परिजनों के अनुसार उसके पैर पर गुलदार झपटा और उसे जख्मी कर दिया। वह उसे तत्काल जिला अस्पताल लाए। जहां डाक्टरों ने उपचार के बाद उसे घर भेज दिया है। उसके पिता धन सिंह ने बताया कि वह मंडलसेरा में किराये पर रहता है। इस बीच गांव आया था। सुबह घटना होने पर गांव में दहशत का माहौल है। उन्होंने वन विभाग की टीम से गश्त और पिंजरा लगाने की मांग की है।