पिथौरागढ़। जिले के मूनाकोट विकासखंड के भटेड़ी गांव में ततैयों के हमले में एक नेपाली मजदूर की मौत हो गई है। इस साल जिले में ततैयों के हमले में मौत का यह तीसरा मामला है।
बताया जा रहा है कि नेपाल के डोटी जिले का 36 वर्षीय हरिभान भटेड़ी गांव में मजदूरी का काम करता था। बुधवार को काम के दौरान उस पर ततैयों के झुंड ने हमला कर दिया था। वह घर में ही दवा ले रहा था। शुक्रवार को उसकी हालत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद ग्राम प्रधान मनू देवी, नरेंद्र सिंह सहित अन्य ग्रामीण उसे जिला अस्पताल पिथौरागढ़ लेकर आ रहे थे लेकिन मजदूर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। झूलाघाट थाना प्रभारी प्रकाश चंद्र जोशी ने बताया घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम को गांव भेज दिया है। ग्राम प्रधान मनू देवी ने वन विभाग से क्षेत्र के लगे ततैयों के छत्तों को हटाने की मांग की है। इस साल ततैयों के हमले में मौत का यह तीसरा मामला है।