पिथौरागढ़। यूजेवीएनएल में इंजीनियर के पद पर तैनात सीमांत के उमेश चन्द्र जोशी को कूच बिहार क्रिकेट ट्रॉफी अंडर -19 उत्तराखंड टीम के प्रशासनिक मैनेजर की जिम्मेदारी मिली है। उनकी इस उपलब्धि से सीमांत जनपद मे खुशी की लहर है। इससे पूर्व भी वर्ष 2020 मे श्री जोशी को राज सिंह डूंगरपुर क्रिकेट ट्रॉफी अंडर-14 जयपुर राजस्थान, एवं वर्ष 2021 मे कर्नल सी के नायडू अंडर-25 क्रिकेट ट्रॉफी हैदराबाद तेलंगाना मे उत्तराखंड टीम की जिम्मेदारी मिली थी। उत्तराखंड जल विद्युत निगम मे सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में इंजीनियर के पद पर तैनात श्री जोशी बायें हाथ के स्पिनर एवं बेहतरीन बल्लेबाज रहे है, एवं उत्तराखण्ड पावर स्पोर्ट्स ग्रुप के कप्तान भी रह चुके हैं। उनकी खेल उपलब्धियों एवं अनुभव को देखते हुये उन्हें टीम उत्तराखण्ड में जिम्मेदारी दी गयी है। उनके नेतृत्व मे उत्तराखंड टीम गोहाटी (असम)रवाना हो गयी है, उत्तराखंड को अपना पहला मैच मेघालय से खेलना है , जो 5 नवम्बर से खेला जायेगा। दूसरा मैच कर्नाटक से तीसरा मैच मुम्बई से चौथा मैच जम्मू कश्मीर से एवं अंतिम मैच हिमाचल प्रदेश से खेला जायेगा।उनकी इस उपलब्धि से यू जे वी एन एवं सीमांत जनपद मे खुशी की लहर है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड सचिव महिम वर्मा, कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा, पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष दिनेश जोशी ,भूपाल सिंह चुफाल, कोषाध्यक्ष दिनेश भटट,हेमा मेहता, राजिंदर सिंह गुररौ, मनोज कुमार, अंतराष्ट्रीय विकलांग क्रिकेटर राज धामी, पियूष रावत, कैलाश चंद, प्रेम दिगारी, रविन्द्र डसीला, सुनील शाह, राजेश रावत,कैलाश कोरंगा एवं जिलाओलंपिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने खुशी व्यक्त की है।