धारचूला(पिथौरागढ़) । जीआईसी के खेल मैदान में ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता और सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि आशाराम चौधरी, उप शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बच्चों से खेलों में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करने और शिक्षकों से बच्चों को नियमित अभ्यास के लिए प्रोत्साहित करने को कहा। खेल प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक खेल प्रभारी जगदीश प्रसाद के देखरेख में किया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान प्राथमिक स्तर अंडर 11वर्ग में 50, 100, 200, 400 मीटर की दौड़, लम्बी कूद, सुलेख मानचित्र, अंताक्षरी, लोक नृत्य और उच्च प्राथमिक स्तर अंडर 14 वर्ग में 100, 200, 400, 600, 800 मीटर दौड़,ऊंची कूद,लम्बी कूद,गोला,चक्का प्रक्षेपण,सुलेख, समूह गायन,लोक नृत्य आदि विभिन्न प्रतियोगिता कराई गई।ब्लॉक खेल प्रभारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि इस विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्राथमिक स्तर में बालक वर्ग में अरविंद सिंह, बालिका वर्ग में जीविका और उच्च प्राथमिक स्तर में बालक वर्ग में भारत और बालिका वर्ग में भावना और प्रिया बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर ब्लॉक चैपियन चुनी गई। उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तर में चुने गए बच्चे जिला स्तर के प्रतियोगिताओ में प्रतिभाग करेंगे। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। इस दौरान राजकीय प्राथमिक विद्यालय बैकोट के शिक्षक रमेश चंद जोशी के नेतृत्व के उनके विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत मानव कठपुतली नृत्य मुख्य आकर्षण रही। खेलकूद प्रतियोगिता के संचालन में जगदीश प्रसाद और हीरा सिंह बम, और सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन रमेश चंद जोशी ने किया। इस प्रतियोगिताओ को सम्पन्न कराने में मनोज नगन्याल, शर्मिला कौशल, हीरा बिष्ट, दीपा बिष्ट, जस्ता तितियाल, पद्मावती सीपाल, शारदा कुंवर, हिरंदा कुटियाल, गंगा थलाल, शान्ति भट्ट, पुष्पा कार्की, राजेश्वरी सोनाल, भीम सिंह बनग्याल, किशन सिंह नबियाल, वीर सिंह, सुरेन्द्र राम, प्रकाश चन्द्र जोशी,अशोक ओली, पुष्कर सिंह, ओम प्रकाश नौटियाल, नरेश चन्द्र पाण्डेय, सुरेश चन्द्र राजन, पूरन सिंह आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने सहयोग किया।