धारचूला(पिथौरागढ़)। धारचूला के दूरस्थ ग्राम तांकुल निवासी 26 वर्षीय रोशनी देवी पत्नी प्रकाश सिंह राणा की शुक्रवार को घास काटते समय पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से गहरी खाई में गिरकर मौत हो गयी। स्थानीय आयुष नेगी ने घटना की जानकारी प्रशासन को दी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए धारचूला लाया गया। इस घटना से गांव में शोक छाया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।