धारचूला(पिथौरागढ़)। एनएचपीसी के 48 वें स्थापना दिवस पर होम्योपैथिक निदेशक डॉ जे एल फिरमाल और जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सरिता जोशी के निर्देशों पर डॉक्टर गायत्री पांडे के नेतृत्व में निगालपनी में केंद्रीय विद्यालय के खेल मैदान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन धौलीगंगा परियोजना प्रमुख राजीव जैन और उनकी धर्मपत्नी अंजू जैन ने रिबन काटकर किया।
शिविर में डॉ गायत्री पांडे द्वारा 65 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के पश्चात निशुल्क दवा वितरित की गई। लाभार्थियों को होम्योपैथिक चिकित्सा एवं आयुष पद्धति के विषय में जानकारी देते हुए उनके लाभों की भी जानकारी दी गई। इस दौरान फार्मेसिस्ट प्रमोद सेमवाल बहुद्देशीय कर्मी तेज सिंह बिष्ट आदि ने सहयोग दिया।