पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ कोतवाली पुलिस और एसओजी ने 10 हजार रुपये के ईनामी अपराधी को हल्द्वानी से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए ठिकाने बदल रहा था।
तीन जनवरी 2022 को पिथौरागढ़ निवासी एक युवती ने पिथौरागढ़ कोतवाली में तहरीर दी कि नवीन रावत नाम के एक व्यक्ति जो अपने को सेल टैक्स का कर्मचारी बताता था। उसने नौकरी देने का बहाने उसकी बहन से दो लाख रुपये ले लिए हैं। धोखाधड़ी का शक होने पर जब रुपये वापस मांगे तो उसने रुपये वापस देने से मना दिया और अब उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है। तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 420 में मुकदमा पंजीकृत किया गया। एसपी लोकेश्वर सिंह ने सीओ महेश चंद्र जोशी, सीओ ऑपरेशन परवेज अली के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मोहन चंद्र पांडेय के नेतृत्व में टीम का गठन किया। पुलिस को आरोपी की लोकेशन सूरत गुजरात में मिली।जब पुलिस टीम इस लोकेशन पर पहुंची तो उससे पहले ही उसने अपना ठिकाना बदल लिया। साइबर सेल की मदद से पुलिस टीम ने अस्कोट थाना क्षेत्र निवासी आरोपी नवीन रावत को हल्द्वानी से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई हरीश सिंह, एसआई प्रियंका इजराल, कांस्टेबल राज पुरी, सत्येंद्र सुयाल, मनोज कुमार, विपिन ओली, गीता पवार शामिल थे।