मंगलवार की देर रात उत्तराखंड सहित दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तीव्र झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.7 आंकी गई है। रात 1बजकर 58 मिनट पर भूकंप आते ही कई लोग घरों से बाहर निकल आए। कुमाऊं के अलावा दिल्ली-एनसीआर में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.7 आंकी गई है। भूकंप के झटके भारत के साथ ही चीन और नेपाल में भी महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र नेपाल से दो किमी दूर कालखेत में बताया जा रहा है। भूकंप से अभी तक किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

You missed