भूकंप से नेपाल में भारी तबाही मची है। नेपाल के डोटी क्षेत्र में मकान ढहने से 6 लोगों की मौत हो गई। 2बजकर 57 मिनट पर भूकंप आने के बाद नेपाल में 3:15 बजे फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेपाल के डोटी जिले के पूरबीचौकी गांव के परिषद 03 अध्यक्ष राम प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि बुधवार को (स्थानीय समय) करीब 2:12 बजे 6.6 तीव्रता का तीसरा जोरदार झटका लगा, जिससे एक घर गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई। गैरगांव से मौतों की सूचना है। इससे पहले 19 अक्टूबर को काठमांडू में 5.1 तीव्रता का भूकंप आया था। इधर उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में 6 घंटे के भीतर सुबह 6:27 पर भूकंप का दूसरा झटका महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई है। लगातार दो बार भूकंप महसूस होने से लोगों में डर व्याप्त है। भूकंप से जिले में किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।