धारचूला(पिथौरागढ़)। दारमा घाटी के चीन सीमा से लगे अंतिम दुर्गम गांव सीपू(12000 फुट) के आयुष सिंह सीपाल और दुग्तु गांव (9000फुट) की खुशी दुग्ताल ने नीट पास कर ली है। दोनों सरकारी मेडिकल कॉलेज कन्नौज यूपी से डॉक्टरी की पढ़ाई करेंगे। उनके चयन होने पर सीमांत क्षेत्र में खुशी की लहर है।
आयुष सिंह सीपाल के पिता गोविंद सिंह सीपाल वर्तमान में पुलिस संचार विभाग में कार्यरत है। माता सीता सीपाल गृहणी है। पिता गोविंद सिंह सीपाल ने बताया कि आयुष ने प्राइमरी की शिक्षा रं कम्युनिटी स्कूल से और हाई स्कूल और इंटर की शिक्षा लखनऊ से प्राप्त की है।
वहीं खुशी दुग्ताल के पिता राजेन्द्र सिंह दुग्ताल इलाहाबाद बैंक से पीओ कर पद से सेवानिवृत्त हैं। माता इंदिरा फिरमाल दुग्ताल वर्तमान में बरेली में बाल विकास अधिकारी के पद में कार्यरत हैं। खुशी की माता ने बताया कि खुशी की प्राइमरी से इंटर की शिक्षा आल्मा मातेर कॉलेज बरेली से हुई है।
दोनों होनहार बच्चों के एमबीबीएस में चयन होने पर विधायक हरीश धामी, ब्लॉक प्रमुख धन सिंह धामी,रं कल्याण संस्था और दीलिंग दारमा सेवा समिति के पदाधिकारियों, सीपू प्रधान शांति देवी और सामाजिक कार्यकर्ता जीवन सीपाल ने शुभकामनाएं दी हैं।