बागेश्वर। जनपद के कांडा में एक नाबालिग ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांडा ले गए। गंभीर हालत में डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मनकोट के समीप एंबुलेंस में उसने दम तोड़ दिया है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। जिला अस्पताल के डाक्टरों ने मौत के बाद सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी है।कांडा के डोलगांव निवासी एक नाबालिग ने किसी बात को लेकर जहरीला पदार्थ गटक लिया। परिजन उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांडा लाए। डाक्टर उपचार शुरू किया लेकिन उसकी हालत बिगड़ने लगी। उन्होंने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 108 एंबुलेंस के जरिए उसे जिला अस्पताल लाया जा रहा था। मनकोट के पास एंबुलेस में नाबालिग ने दम तोड़ दिया।कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि कांडा के डोलगांव निवासी एक नाबालिग की जिला अस्पताल में मौत होने की सूचना मिली है। घटना के बारे में स्वजनों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा।