पिथौरागढ़। डीडीहाट क्षेत्रान्तर्गत भनड़ा रोड में एक कार खाई में गिर गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
कोतवाली डीडीहाट में सूचना प्राप्त हुई कि एक कार भनड़ा रोड, डीडीहाट में सड़क से नीचे खाई में गिर गयी है, जिसमें 4-5 व्यक्ति सवार हैं । सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए, प्रभारी निरीक्षक डीडीहाट हिमांशु पन्त मय पुलिस टीम के रैस्क्यू उपरकरणों सहित मौके पर पहुंचे तो देखा कि कार संख्या UK05-M-0095 गहरी खाई में गिरी हुई थी जिसमें 5 लोग सवार थे । पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यक्तियों कैलाश टोलिया पुत्र श्री हीरा सिंह उम्र 35 वर्ष, ममता पत्नी श्री कैलाश टोलिया उम्र 30 वर्ष, कु0 पावनी पुत्री श्री कैलाश टोलिया उम्र 08 वर्ष, 4- कार्तिक पुत्र श्री कैलाश टोलिया उम्र 07 वर्ष, निवासी गण सिल्थाम पिथौरागढ़, श्रीमती गीता देवी पत्नी श्री देवेन्द्र सिंह निवासी मुनस्यारी पिथौरागढ़ उम्र 47 वर्ष को खाई से मुख्य सड़क तक लाकर अस्पताल पहुँचाया गया । सभी सुरक्षित हैं ।