पिथौरागढ़। उपाध्यक्ष उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग पीसी गोरखा ने पिथौरागढ़ स्थित विकास भवन सभागार में विभिन्न विभागों को अवमुक्त स्पेशल कंपोनेंट प्लान की धनराशि से होने वाले विकास कार्यों की समीक्षा संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपाध्यक्ष श्री गोरखा ने निर्देश दिये कि स्पेशल कंपोनेंट प्लान के अंतर्गत अवमुक्त धनराशि के व्यय में तेजी जाय तथा इस धनराशि का शत-प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित किया जाए। विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान माननीय उपाध्यक्ष ने सड़क निर्माण से जुड़े लोनिवि, पीएमजीएसवाई आदि विभागों के अधिकारियों को जनपद के एससी बाहुल्य गांवों को सड़क मार्ग से जोड़े जाने संबंधी कार्यों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने उरेड़ा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि एससी बाहुल्य गांवों में स्ट्रीट लाइटें लगाई जाए। विशेष रुप से ऐसे गांव जो जंगलों के समीप स्थित हैं वहां स्ट्रीट लाइटें लगाने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उन्होंने उद्यान विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में कीवी फल के उत्पादन को बढ़ावा दिया जाए। कहा कि कीवी फल को बंदर आदि जंगली जानवर नुकसान भी नहीं पहुंचाते और इस फल के दाम भी अच्छे मिलते हैं। उन्होंने जिला युवा कल्याण अधिकारी को पिथौरागढ़ स्थित बालिका छात्रावास में सुरक्षा की दृष्टि से नाइट ड्यूटी पर एक महिला पीआरडी की तैनाती किए जाने के निर्देश दिए। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बालिका छात्रावास में बालिकाओं की स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं के निदान हेतु समय-समय पर चिकित्सक को भेजा जाए। मुख्य विकास अधिकारी को विकासखंड विण के सल्ल गांव में सड़क न पहुंचने संबंधी प्रकरण को लेकर जांच के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी एफआर चौहान, पीडी डीआरडीए आशीष पुनेठा, डीडीओ रमा गोस्वामी, जिला समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।