पौड़ी। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर विधानसभा के पाबौ ब्लाक स्थित निसणी गांव में पांच वर्षीय बालक पीयूष को घात लगाए बैठे गुलदार ने निवाला बना लिया है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने खासा हंगामा किया।गांव के लोगों के मुताबिक आज शाम लगभग छह बजे पाबौ ब्लाक के अन्तर्गत आने वाले निसणी गांव में पांच वर्ष का किशोर पीयूष खेलकर अपने घर लौट रहा था। तभी अचानक घात लगाये बैठे गुलदार ने पीयूष पर हमला बोल दिया। गुलदार के हमले के बाद पीयूष ने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों द्वारा शोर शराबा करने के बाद गुलदार ने पीयूष को छोड़ा। जिसकी सूचना ग्राम प्रधान ने पाबौ चौकी इंचार्ज दीपक पंवार को दी। पुलिस चौंकी इंचार्ज दीपक पंवार व रविन्द्र भट्ट ने घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी के लिए भेज दिया है।