पिथौरागढ़। कनालीछीना महोत्सव के द्वितीय दिवस में मंच पर विवि‌ध संस्कृति का रंग देखने को मिला। मुख्य अतिथि पूर्व सैनिक सुंदर सिंह अन्ना और खंड शिक्षाधिकारी हिमांशु नौंगाई ने कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। महोत्सव में लोक कलाकारों के साथ ही स्कूली बच्चों ने विविध संस्कृति पर आ‌धारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।अपने संबोधन में कनालीछीना की ब्लॉक प्रमुख सुनीता महिमन कन्याल ने कहा क‌ि महोत्सव से लोगों को विविध संस्कृति को करीब से जानने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि महोत्सव को भव्य बनाने के प्रयास किए जाएंगे। मंगलवार की रात स्थानीय कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। महोत्सव देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। इधर बुधवार को दिन में स्कूली बच्चों की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय कनालीछीना की प्राची कोहली, निबंध प्रतियोगिता में जीआईसी छड़नदेव की रिंकी पंत, वाद विवाद में जीआईसी छड़नदेव के गौरव पंत, सुलेख में किरन कोहली प्रथम रही। अंताक्षरी में जीपीएस डुंगरी प्रथम रहा। एकल नृत्य के प्राथमिक वर्ग में जीपीएस सांगड़ी की हिमानी और जीआईसी छड़नदेव के हिमांशु प्रथम रहे। इस मौके पर पूर्व सैनिक प्रेम सिंह अन्ना, प्रेम सिंह धामी, प्रयाग पांडे आदि मौजूद रहे।